New Delhi: विराट के साथी ने किसे बताया हार का जिम्मेदार? कहा- मुंबई को...

New Delhi: विराट के साथी ने किसे बताया हार का जिम्मेदार? कहा- मुंबई को...

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के 25 वें में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 7 विकेट से हराया. मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 16वें ओवर में ही जीत लिया. उनकी ओर से ईशान किशन ने महज 34 गेंद पर पर 69 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 24 गेंद पर 38 रन की पारी खेली. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट लिए. आरसीबी के क्रिकेटर ने टीम के प्रदर्शन को नहीं बल्कि ड्यू को हार का जिम्मेदार ठहराया.

आरसीबी के क्रिकेटर रजत पाटीदार ने कहा,” अगर आप मेरे बैटिंग की बात करेंगे तो मैं सेट होने की कोशिश करता हूं. मुंबई का विकेट पर काफी बाउंस रहता है तो यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहता है. मुंबई इंडियंस ने अच्छी बैटिंग की. हमने खराब परफॉर्म किया. हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही. हालांकि, मुंबई इंडियंस को ड्यू फैक्टर का फायदा मिला. 190-200 रन हमारे लिए काफी थे लेकिन ड्यू के कारण उन्होंने मैच जीत लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जसप्रीत बुमराह के कहर से बचते-बचाते 8 विकेट पर 196 रन बनाए. उसकी ओर से फाफ डूप्लेसी ने सबसे अधिक 61 रन (40 गेंद) बनाए. फाफ ने लगातार झटकों के बीच टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. रजत पाटीदार ने 26 गेंद पर 50 रन की पारी खेली थी. विराट के बल्ले से इस मैच में रन नहीं निकले थे. दिनेश कार्तिक ने 23 गेंद पर 53 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने मैच में 5 विकेट झटके.

बुमराह ने 5 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल से आईपीएल 2024 की पर्पल कैप छीन ली है. जसप्रीत बुमराह ने टूर्नामेंट में 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने भी 5 मैच में 10 विकेट झटके हैं. लेकिन औसत के मामले में बुमराह बेहतर हैं और इसी आधार पर पर्पल कैप अब उनकी हो गई है.

Leave a Reply

Required fields are marked *